कम पैसों में ज्यादा मुनाफा, 5 Best small business idea in Hindi
बेस्ट बिज़नेस आइडिया (Small business idea in Hindi) दिमाग में आने का अधिकतर युवा इंतजार में रहते हैं। ढूंढते हैं हर तरफ नज़र लगाते है की कहीं से कुछ बेहतरीन best business ideas आ जाए लेकिन वक्त के साथ वे बिज़नेस आइडिया पुराने लगने लगते हैं और उसमें प्रॉफिट नज़र नहीं आता यानी की सही वक्त पर सही काम न हो तो काम पुराना समझ लिया जाता है।
वक्त की सबसे अच्छी और बुरी बात यही है की यह बदल जाता है लेकिन साथ में बदल देता है लोगों की सोच भी। जहां पहले लोग जॉब करने को तवज्जो देते थे तो वहीं आज के युवा खुद के बिज़नेस करने में इच्छुक रहते हैं। अगर आप भी अपनी गिनती एक सफल व्यापारी के रूप में देखना चाहते हैं तो यह पोस्ट में आप जान पाएंगे 5 अच्छे बिज़नेस आइडिया जो कम लागत में दें ज्यादा मुनाफा(Best Business Ideas in India with low investment and high profit)।
दोस्तों इन पांच बिज़नेस आइडिया के बारे में जानने से पहले हमें स्मॉल बिज़नेस क्या होता है यह जानना होगा ताकि उसके मुताबिक ही बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानना बेहतर रहेगा।
स्मॉल बिज़नेस क्या होता है? | Small business in Hindi
बिज़नेस वह कार्य है जब पैसे कमाने के लिए किसी कंपनी के नाम तले कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेची जाएं। बिज़नेस एक रेगुलर इकोनॉमिक प्रोसेस है।
स्मॉल बिज़नेस का अर्थ ऐसे बिज़नेस से हैं जो रेगुलर साइज बिज़नेस से कर्मचारियों की गिनती में कम होते हैं, इसमें पूंजी कम लगती है (Low Investment Business), आउटपुट वॉल्यूम कम रहता है।
भारत में स्मॉल बिज़नेस क्या है? | Small business in India
भारत में साल 1951 में आए industries development and Regulations Act में स्मॉल बिज़नेस को डिफाइन किया है। इस डेफिनेशन के मुताबिक कोई भी इंडस्ट्रीज जिसकी लागत 5 लाख रुपए या इससे कम हो और कर्मचारियों की संख्या 50 से कम हो अगर बिज़नेस में बिजली के उपकरण का इस्तेमाल हो रहा हो अगर नहीं हो रहा तो 100 कर्मचारियों तक स्मॉल बिज़नेस में संख्या मान्य रहती है।
5 Best Small business idea in Hindi
दोस्तों किसी भी बिज़नेस आइडिया को बेस्ट तभी कहा जा सकता है अगर उस पर बेहतरीन तरीके से कार्य किया जाए। आप बताए हुए इन पांच स्मॉल बिज़नेस आइडिया(Small Business Idea in hindi) के बारे में पूरी जानकारी भी इसी पोस्ट के जरिए पाएंगे जैसे की किस बिज़नेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा, कितना प्रॉफिट होगा, मार्केटिंग कैसे करेंगे।
1. टिफिन सर्विस
दोस्तों हर शख्स दिन भर पौष्टिक भोजन के लिए ही इतनी मेहनत करते हैं। अच्छा खाना ही आपको जीवन में और मेहनत करने के लिए ताकत देता है। टिफिन सर्विस एक बेस्ट बिजनेस आइडिया हो सकता है (small business idea in Hindi) उनके लिए जिन्हें खाना बनाना बेहद अच्छे से आता है। घर का खाना सेहतमंद रहता है इसीलिए कई लोग जो काम के कारण घर से बाहर रहते हैं घर के खाने की तलाश में रहते हैं। यह बिज़नेस बेहद कम लागत में शुरू किया जा सकता है।
टिफिन सर्विस बिज़नेस के लिए क्या क्या चाहिए और इसमें कितना इन्वेस्टमेंट लगता है।
टिफिन सर्विस के लिए कौन से लाईसेंस जरूरी हैं
ट्रेड लाइसेंस:- किसी भी व्यवसाय को चलाने के लिए ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है, ताकि आप कानून के दायरे में सामान/सर्विस को बेच सकें। यह शहर के म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पास से मिलेगा।
Fssai License :- फूड बिजनेस से संबंधित किसी भी व्यापार के लिए FSSAI License लेना अनिवार्य है। यह सुनिश्चित करने के लिए होता है की आपका खाना government authorities की तरफ से अप्रूव्ड है।
फायर एनओसी:– यह एनओसी लेना उस बिज़नेस ऑनर के लिए लेना बेहद जरूरी है जो अपने किसी भी कार्य में आग का इस्तेमाल करते हैं। खाना बनाने में आग का इस्तेमाल होता है इसीलिए फायर एनओसी लेना भी जरूरी है।
टिफिन सर्विस बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें?
Business Marketing हर व्यवसाय के लिए बेहद जरूरी है। जब लोग आपके बिज़नेस के बारे में जानेंगे ही नहीं तो आपके प्रोडक्ट या सर्विस को कैसे लेंगे। टिफिन सर्विस बिज़नेस मार्केटिंग के लिए आप अपने एरिया के उस जगह को टारगेट करें जहां बैचलर अधिक से अधिक मात्रा में रहते हैं। वहां आप अपने सर्विस का पोस्टर चिपकवा सकते हैं।
टिफिन सर्विस में कितना प्रॉफिट है?
अमूमन बाजार भाव के मुताबिक देखा जाए तो प्रत्येक नाश्ते का एवरेज दाम 60-70 रुपए रहता है। जिसे आप अपने मुताबिक रेट भी लगा सकते हैं। एक आंकड़े के मुताबिक टिफिन सर्विस बिज़नेस करने वाले 40% तक मुनाफा कमा लेते हैं।
2. होम ट्यूशन बिज़नेस
आज के समय work from home शब्द काफी प्रचलित है कारण सभी को मालूम है। वर्क फ्रॉम होम में होम ट्यूशन बिज़नेस शुरू से काफी प्रचलित है। पढ़ाई को लेकर बच्चे जितने चिंतित रहते हैं उतने ही उनके पैरेंट्स रहते हैं इसीलिए ट्यूशन की डिमांड पहले भी उतने ही थी जितनी की आज के समय है। इसमें चाहें तो आप एक सब्जेक्ट ही पढ़ा सकते हैं या सभी सब्जेक्ट यह आपकी पूर्ण रूप से नॉलेज पर डिपेंड हैं।
होम ट्यूशन बिज़नेस के लिए क्या जरूरी है
होम ट्यूशन बिज़नेस के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगता है
होम ट्यूशन के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती यह एक low investment business idea है। इसमें आपका खर्चा केवल व्हाइट बोर्ड, मार्कर और डस्टर के अलावा इंटरनेट कनेक्शन पर ही खर्चा होता है। फर्नीचर पर तभी खर्चा होगा अगर आपको सेटअप स्कूल जैसा करना है। कुल मिलाकर कम से कम 10 से 12 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट लगता है।
होम ट्यूशन बिज़नेस में कितना प्रॉफिट है
ट्यूशन बिज़नेस में फीस कोई फिक्स नहीं होती है यह पूरे तरह से आप पर निर्भर है की आप एक स्टूडेंट के कितने फीस चार्ज करते हैं। जितना आप अपने स्टूडेंट्स को बेहतर पढ़ाएंगे उतना ही ज्यादा प्रॉफिट कमा पाएंगे।
होम ट्यूशन बिज़नेस के लिए लाइसेंस
होम ट्यूशन का कारोबार शुरू करने के लिए आपको किसी भी तरह के लाइसेंस लेना जरूरी नहीं।
ट्यूशन बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें
इसके लिए आप अपने आस पास के सकूल/यूनिवर्सिटी में गेस्ट लेक्चर के लिए पूछ सकते हैं। कई स्कूल/यूनिवर्सिटी इस बात की परमिशन दे देते हैं। वहां से आप स्टूडेंट्स को अपने ट्यूशन आने के लिए अट्रैक्ट कर सकते हैं। अपने घर के बाहर ट्यूशन पढ़ाने का बोर्ड जरूर लगाएं।
3. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस
ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस आज के समय में बेहद प्रचलित है। ड्रॉपशिपिंग बिजनेस एक तरह ऑनलाइन शॉपिंग बिज़नेस है लेकिन बेहद अलग तरह से ऑपरेट होता है। यह एक low investment business idea है। इसमें आपका खर्चा बेहद कम है और प्रॉफिट की मात्रा अधिक। इसमें आपको मात्र मैन्युफैक्चरर का सामान बेचना होता है। समान खरीदने का खर्चा न उसे कस्टमर तक पहुंचाने का टेंशन। इसमें आपको कमीशन मिलेगा हर समान बेचने पर अलग अलग मार्जिन रहता है। इसके लिए कोई लाइसेंस की जरूरत नहीं हालांकि जिस सेलर का सामान आप बेचेंगे उनके पास ट्रेडिंग लाइसेंस, जीएसटी नंबर होना जरूरी है।
ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस के लिए निवेश
ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस में प्रॉफिट
ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस में प्रॉफिट कमीशन के ऊपर निर्भर करता है और कमीशन आपके सेल्स पर। जितना ज्यादा सेल कर पाएंगे उतना ज्यादा प्रॉफिट कमा पाएंगे। ड्रॉपशिपिंग में आप कई प्रोडक्ट अपने वेबसाइट पर लिस्ट कर सकते हैं सभी प्रोडक्ट कैटेगरी के अलग कमीशन रेट सेट होते हैं।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए मार्केटिंग
किसी भी ऑनलाइन बिज़नेस की मार्केटिंग का बेस्ट जरिया भी ऑनलाइन ही होता है। ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेसबुक ट्विटर पर एड्स चला सकते हैं।
4. फ्रीलांस बिज़नेस
आज के समय में युवाओं में फ्रीलांस बिज़नेस का क्रेज देखा जा रहा है। इसमें उनको किसी कंपनी में बंधना भी नहीं पड़ता और एक साथ कई कंपनियों के लिए कार्य करने का अवसर मिल जाता है। इसमें आपको अपनी कला के आधार पर कमाई होती है। कला जैसे की वेबसाइट डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, फ्रीलांस रिपोर्टर, एप्लीकेशन डेवलपर इतियादी फ्रीलांस की श्रेणी में आते हैं और जो चलन में हैं। इसके लिए कोई लाइसेंस की आवश्यकता नहीं।
फ्रीलांस बिज़नेस में निवेश
फ्रीलांस बिज़नेस में प्रॉफिट
फ्रीलांस बिज़नेस में प्रॉफिट आपकी कला पर निर्भर करता है। हालांकि इसमें कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा रहता है लेकिन फिर भी low investment business होने के कारण इसमें थोड़ा प्रॉफिट भी ज्यादा फायदेमंद रहता है।
मार्केटिंग टिप्स फॉर फ्रीलांस बिज़नेस
इस तरह के बिज़नेस की मार्केटिंग टिप्स के लिए भी आपको सोशल मीडिया में एक्टिव रहना होगा और नियमित तौर पर अपनी सर्विस की एड्स करें। अपने वर्क सैंपल्स दिखाएं।
5. अचार बनाने का बिज़नेस
फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में माधवी भिड़े नामक किरदार घर पर अचार बनाने का बिज़नेस चलाती है। यह भी काफी बेहतरीन Low Investment Business Idea में गिना जाता है। अचार भारत में नाश्ते के टाइम में काफी चाव से खाया जाता है। इसके कई प्रकार जैसे की आम का अचार, नींबू का अचार, गाजर का अचार, लहसून का अचार इतियादी काफी फेमस हैं।
अचार बिज़नेस में लागत
Pickle making business profit
इसमें 40% मुनाफा है। हालांकि यह मार्केटिंग पर निर्भर करता है। लेकिन अगर आप किसी सोसाइटी में रहते हैं तो मार्केटिंग करना भी आसान रहेगा।
License अचार बनाने के बिज़नेस के लिए
एफएसएसएआई लाइसेंस – खाद्य पदार्थ होने के कारण अचार बिज़नेस चलाने के लिए यह लाइसेंस लेना अनिवार्य हैं।
Trading licence:- यह इसीलिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके की आप कानून की नज़र में सामान बेचने के लिए अप्रूव्ड हो।
सोसाइटी एनओसी:- अगर यह बिज़नेस सोसाइटी में रन कर रहे हैं तो सोसाइटी के रिस्पॉन्सिबल पर्सन को इंफॉर्म करें ताकि वे आपको सोसाइटी एनओसी प्रदान कर सकें।
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपके सामने मौजूद कई बिज़नेस आइडिया (small Business Idea in hindi) में से 5 बेहतरीन कम लागत वाले बिज़नेस आइडिया (Low Investment Business Idea) साझा किए। उम्मीद है आपको यह पसंद आए होंगे और इनमे से एक पर आप अपना काम शुरू करना भी चाहें।
दोस्तों अतः यही कहना चाहेंगे की आप किसी भी कार्य में प्रॉफिट तभी सोच सकते हैं अगर आपने अपने बिज़नेस में मेहनत इन्वेस्ट की होगी। आपका दृढ़ संकल्प ही आपको सक्सेस बनाएगा।
धन्यवाद।
Restorent
Ye business kaise start kare .Ye jaankari kaise milegi
Dear Sir,
i want to start small business , can we get any idea from your side.
अगरबत्ती का बिसनेस और मिनरल वाटर का बिसिनेस कैसे होगा ।मशीन कंहा से मिलेगी। इसकी जानकारी कैसे मिले
Hotel
अगरबत्ती मशीन कंहा से मिलेगी। इसकी जानकारी कैसे मिले
क्या छोटा सा होटल खोलने के लिए किसी लाइसेंस वगैरा की जरूरत पड़ती है?
सर कोनसी बिजनेस सही है जो हमेशा चलती रहे और कभी मुनाफा हो ,कम पैसे से सुरुआत हो ऐसी कोनसी बिजनेस होगी सर बताये प्लीज सर
kidswear ya fancy store kon sa business jayda success hai rural area ke liye pls suggest me
fancy store se aapka kya matlab hai , gift items ?
Both
Hello Mr.Pawan pathak
Do you want open a Restaurant
Sir Agarbatti ki machine Kaha Milegi packing box kha se lena hoga agarbatti ka Hum kahan se is practical kar sakte hain ki hum apne ghar pe agarbatti ka kaam chalu kar sake please sir reply
दिल्ली से आप मशीन खरीद सकते है पैकिंग भी दिल्ली में मिल जाएगी और सस्ती भी।
Indian office, you tube
mere ko ye bijnesh bahut acha laga mai is bat se sahmat hu
good
Apke pass koi esa bussiness hai jo 50,000 rupees ke andhar-andhar me suru kiya ja sakta hai
Give some best business idea, starting within the 3 lac.
Ye sab business ideas normal hai. Koi jyada profile wale nahi hai.
Bahut achchhi janakari di apne thankyou sir g good job
Trading business karna ka plan kaisa rahega.
Trading Business yani Intraday trading ya long term trading ki baat kar rahein hai kya ? trading karna hai tab long term acha hoga intraday trading mein loss ke chances jyada hote hain
Pani ka business ka idea bahut achchha laga. Ye future me growth karega.
Sir me ro ka plant lagana chahat ha kitina karch
Sar licence kahan se milega
Mujhe mineral water ka plant lagana hai