Management Courses:
मैनेजमेंट कोर्स बिज़नेस करने में भी मददगार है और अगर नौकरी करना चाहते है तो उसमे भी काफी मददगार है। मैनेजमेंट कोर्स कर के आप अपना बिज़नेस शुरू भी कर सकते है या अपने पैतृक बिज़नेस को काफी अच्छे से आगे बढ़ा सकते है। Management course का business में एक महत्तवपूर्ण भूमिका है जो एक व्यवसाय को सफल बनाने में मदद करता है। अपने employees को संभालना, उनके काम को देखना उनको उनके काम के विषय में अच्छे से जानकारी देना, और बिज़नेस में लाभ हो बिज़नेस को आगे बढ़ाना एक कुशल प्रबंधक का काम होता है। Management कोर्स सिखाता है की कैसे चीज़ो को मैनेज करें, लीडरशिप करें और जटिल स्थिति में कैसे निर्णय लिया जाये। Management course छात्र को हर स्थिति से लड़ने के योग्य बनाता है। मैनेजमेंट का कोर्स क्लास 12th के बाद ही किया जा सकता है। जो छात्र Management course को join करते हैं, वे अक्सर कई क्षेत्रों और उद्योगों में managerial और administrative positions को प्राप्त करते हैं।
यहाँ कुछ top मैनेजमेंट कोर्सेज की लिस्ट है:
Bachelor of Business Administration- (BBA)
Business Management – (BBM)
Management Studies- (BMS)
Commerce (Management)- B.Com (Management)
Business Administration plus a Diploma in Business Administration- {BBA+DBA (Specialization)}
Business Administration + Graduate Diploma in Business Management- (BBA+ GDBM)
Computer-Aided Management- (B.CAM)
Bachelor of Computer Application + Executive Master of Business Administration
Bachelors in Business Economics- (BBE)
Sc (Management)
Bachelor of Hospital Management- BHA
Bachelor in Sports Management- BSM
Bachelor of Hospitality Management- BHM
ये सभी मैनेजमेंट कोर्सेज आप 12th के बाद कर सकते है। ये सभी अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप management में पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते है।
बैचलर डिग्री के बाद post graduate management कोर्सेज की लिस्ट जो आप कर सकते है वो इस प्रकार है:
Masters of Business Administration- MBA
Post Graduate Diploma in Management- PGDM
Post Graduate Diploma in Business Analytics– PGDBA
Post Graduate Program in Management- PGP (Management)
Master of Commerce – M.com
Master in Computer Management- MCM
Post Graduate Diploma in Business Management – PGDBM
Master of Financial Management – MFM
Master in Hospital Management- MHM
Master of Philosophy in Management- Phil (Management)
Executive Post Graduate Program– EPGP
Master of Management Studies- MMS
Master of Event Management- EVM
Master of Business Studies- MBS
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आप Ph.D. भी कर सकते है मैनेजमेंट से।
क्लास 12th के बाद मैनेजमेंट कोर्स मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है। वैसे तो एडमिशन क्लास 12th के मार्क्स पर निर्भर करता है पर कुछ कॉलेजेस entrance exam आयोजित करते है और उसमे मार्क्स के हिसाब से एडमिशन देते है।
मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए कुछ कॉलेजेस की लिस्ट:
देश में काफी समय से कुछ मैनेजमेंट कॉलेजेस सर्वश्रेष्ठ बने हुए है इन सर्वश्रेष्ठ रैंक वाले कुछ management colleges के नाम, जिन को एनआईआरएफ, आउटलुक, द वीक आदि जैसे सरकारी और निजी रैंकिंग एजेंसियों द्वारा रैंक दिया गया है।
Indian Institute of Management (IIM), इंदौर
Shaheed Sukhdev College of Business Studies, दिल्ली यूनिवर्सिटी
Keshav Mahavidyalaya, दिल्ली यूनिवर्सिटी
DeenDayal Upadhyay College, दिल्ली यूनिवर्सिटी
Anil Surendra Modi School of Commerce, NMIMS यूनिवर्सिटी, मुंबई
Indian Institute of Management (IIM), रोहतक
Christ University, बंगलोर
HR College of Commerce and Economics, मुंबई यूनिवर्सिटी
Mithibhai College, मुंबई यूनिवर्सिटी
Symbiosis Centre for Management Studies (SCMS) पुणे, Symbiosis International University
FMS दिल्ली
NITIE मुंबई
NMIMS मुंबई
शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, नई दिल्ली
XLRI जमशेदपुर
इन सभी colleges में management courses की duration 3 वर्ष की है और फीस 80,000 से 3 lac तक है जो कॉलेज के अनुसार अलग अलग होती है।
मैनेजमेंट से पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए कुछ सर्वश्रेष्ठ colleges की लिस्ट इस प्रकार है :
1). IIM अहमदाबाद (अहमदाबाद)
फीस: INR 23,00,000
एग्जाम: CAT/GMAT
2). IIM बैंगलोर (बैंगलोर)
फीस: INR 23,00,000
एग्जाम: CAT/GMAT
3). IIM कलकत्ता (कोलकाता)
फीस: INR 27,00,000
एग्जाम: CAT/GMAT
4). XLRI Xavier School of Management (जमशेदपुर)
फीस: INR 20,00,000
एग्जाम: XAT/GMAT/CAT
5). Indian School of Business (ISB) (हैदराबाद)
फीस: INR 24,35,915
एग्जाम: GMAT/GRE
6). SPJIMR मुंबई (मुंबई)
फीस: INR 24,54,000
एग्जाम: GMAT/GRE
7). IIM लखनऊ (लखनऊ)
फीस: INR 14,16,000
एग्जाम: CAT/GMAT
8). NITIE मुंबई (मुंबई)
फीस: INR 7,00,000
एग्जाम: CAT