नमकीन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें… खाद्य उत्पाद मार्केट में कोई भी हो भारी मात्रा में बिक रहे है। कई सारी कम्पनियां भारतीय बाजार में अलग-अलग तरह के खाद्य उत्पादों का प्रोडक्शन कर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। खाद्य उत्पादों की मात्र लगभग हर घर में है। सबकुछ बिकना बंद हो सकता है लेकिन खाद्य उत्पादों की सेलिंग कभी बंद नहीं हो सकती।
आज हम आपको एक ऐसे लघु उद्योग के बारें में बताने वाले हैं जिसे आप अपने घर बैठे या बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हैं। आज हम नमकीन बनाने के उद्योग के बारे में आपको पूरी योजना समझाने वाले हैं। दोस्तों नमकीन एक ऐसा उत्पाद है जो भोजन के साथ-साथ हर घर में खाया जाता है। नमकीन भोजन का स्वाद चार गुना बढ़ा देती है। इतना ही नहीं जब घर मेहमान आते हैं तो नाश्ते आदि में भी नमकीन परोसी जाती है।
शादी हो या बर्थ डे पार्टी हर प्रोग्राम में नमकीन उत्पाद को शामिल किया ही जाता है। तो दोस्तों इस उत्पाद की मांग जितना मैं आपको बताउंगा, उससे ज्यादा तो आप खुद इसकी वास्तविकता से परिचित होंगे। ये बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सरकार से लोन भी मिल जाता है।
क्या-क्या चाहिए Namkeen Manufacturing बिजनेस के लिए
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ जरूरी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होती है। आपको अन्य बिजनेस की तरह इसमें भी रजिस्ट्रेशन कराना है साथ ही FSSAI से आपको लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।
इसके बाद लगभग 1000 स्क्वायर फीट की जगह की आपको जरूरत होगी। अगर आपके घर इतनी जगह अवेलेबल हैं तो अच्छी बात है बाकि आपको जगह किराये लेनी होगी।
नमकीन बनाने की मशीन
इसके बाद आपको दो मशीनों की जरूरत होगी। पहली मशीन नमकीन बनाने के लिए जिसका नाम सेव मैकिंग मशीन होता है कि जरूरत होगी। दूसरी मशीन फ्राय करने के लिए जिसका नाम फ्रायर मशीन होता है कि जरूरत होगी।
ये मशीन आपको आपके नजदीकी बाजार या ओनलाइन मार्केट इंडिया मार्ट पर आसानी से मिल जाएगी। ये दोनों मशीन आपके 50 से 60 हजार रुपये तक आ जाएगी। इसके बाद यदि आप इसे एक बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो काॅमर्शियल बिजली कनेक्शन ले ताकि आपको बिजली खर्च में कुछ फायदा हो सके। इसके बाद आपको नमकीन बनाने के लिए रो मेटेरियल की आवश्यकता होती है।
इसके बाद आपको 3 से 5 वर्कर्स की आवश्यकता होगी। यदि आप अपने घर के सदस्यों के मदद लेते हैं तो भी ले सकते हैं या कुशल वर्कर्स को काम पर रख सकते हैं। इसके बाद आपको कुछ पात्रों की जरूरत होगी जिनमें आपको नमकीन निकालनी होगी और नमकीन निकालने के लिए एक बड़ा जार जो होता है उसकी जरूरत भी होगी। कुछ पात्र आपको बड़े आकार के रखने होंगे जिनमें ज्यादा मात्रा में नमकीन सेफ रख सके।
रो मेटेरियल क्या होगा और कहां से मिलेगा
नमकीन बनाने के लिए आपको जिस रो मेटेरियल की जरूरत पड़ेगी उसमें बेसन,नमक और रिफाइन ओइल आदि की जरूरत पड़ती है। ये रो मेटेरियल आपको कहीं भी मिल जाएगा। आपके नजदीकी किराना स्टोर से लेकर हर दुकान पर ये माल होता है। आपको ये रो मेटेरियल किसी बड़ी होलसेल की दुकान से खरीदना होगा। आप रिफाइन ओइल किसी ओइल की कम्पनी से सीधे भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। बेसन आपको 35 रुपये किलो और रिफाइन ओइल अलग-अलग रेट में मिल जाएगा 50 लीटर का डिब्बा आपको 500 रुपये के हिसाब से मिल जाएगा।
मशीन से नमकीन का प्रोडक्शन कैसे होगा
सबसे पहले आपको बेसन लेना है उसमें आपको निर्धारित मात्रा में ओइल और नमक मिलाकर पानी से गूथना होता है। इसके बाद इसे आपको सेव मैकिंग मशीन के अंदर निश्चित मात्रा मंे डालना होता है जो फ्राई मशीन में लगी कड़ाई में डाले ओइल में जाकर फ्राइ होने लगते हैं इसके बाद फ्राइ होते ही आप इसे निकाल ले आपकी नमकीन बनकर तैयार हो जाएगी।
मार्केट में कहां और कैसे बेचे
आपकी नमकीन बनने के बाद आप या तो इसे बिना पैकेजिंग के सीधे मार्केट में होलसेल रेट में बेच सकते हैं और दूसरा आप अपनी नमकीन के पैकेट बनाकर अपनी कम्पनी का लेबल लगाकर इसे अपने शहर या गांव की नजदीकी दुकानों पर बेच सकते हैं। सबसे पहले आपको जितना हो सके अपने उत्पाद का प्रचार करना होगा। आप चाहे तो अपने आस-पास के लोगों को नमकीन कम रेट में रोजाना सेल कर सकते हैं। शहरों में नमकीन की दूकानें अलग से होती है आप उन दुकानों पर अपना उत्पाद ज्यादा मात्रा में सेल कर सकते हैं।
मुनाफा कितना होगा
नमकीन बनाकर बेचने में आपको लागत 1 किलो प्रति पर यदि 65 रुपये लगते हैं और आप इसे 85 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बेचते हैं तो एक किलो पर 20 रुपये कमाते हैं। यानि एक दिन में यदि आप 100 किलो का प्रोडक्शन करते हैं तो एक दिन के 2000 रुपये अर्थात् एक महीने के कम से कम 60000 रुपये कमाते हैं।
इन बातों का ध्यान रखना होगा
नमकीन बनाने के उद्योग में आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है।
- सबसे पहले सरकार द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन कर अपनी कम्पनी का रजिस्ट्रेशन कराकर लाइसेंस प्राप्त कर ले।
- मशीन की नियमित देखभाल और उसकी सर्विसिंग पर ध्यान दें।
- मार्केट से रो मेटेरियल शुद्ध और साफ खरीदें। रो मेटेरियल हमेशा अपने प्रोडक्शन के हिसाब से ही खरीदे।
- इसके साथ ही हमेशा अपने प्रोडक्शन के हिसाब से ही नमकीन बनाए।
- नमकीन बनाते समय ध्यान रखें कि उस मेेटेरियल में कुछ गिरे नहीं। साथ ही ध्यान रखें कि नमकीन बनाने के लिए ओइल अच्छी क्वालिटी का हो।
- नमकीन बनाते समय गंदे हाथों का इस्तेमाल न करें। हमेशा स्वच्छता का ध्यान रखते हुए नमकीन बनाए।
- सही मात्रा में मापकर ही पैकेजिंग करें।
- यदि आप खूली नमकीन बेच रहे हैं तो जिस दिन आपने नमकीन का प्रोडक्शन किया है उसी दिन उसे मार्केट में बेच दे।
- नमकीन में स्वाद के लिए आप कुछ और मसाले भी मिला सकते हैं, जिनमें अजवाइन,पौदिना आदि हो सकता है।
इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए आप नमकीन बनाने का उद्योग शुरू कर पाएंगे। तो दोस्तों आज हमने जाना कि किस प्रकार आप नमकीन बनाने का बिजनेस शुरू कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
namkeen banane ke liye use kis matra me aur kaise kitni matra bharkar market me supply kare
aur inki packege machine kaha milegi ..
sir namkeen banane ke machine kahan se prapt kare ye dono machine 50 ya 60 thousand rupees me kaha milege sir please meri gmail id per send kare
Very nice article.
Thanks Rajkumar Ji
sir naamkeen ki factry me kya kya document cahae
aap meri gmail jankari send kore
PLEASE SEND US THE BELOW MENTIONED DETAILS
MACHINE SELLER ADDRESS EMAIL CONTECT No
licencing documents fee etc
thanks for your good advice please tell us the machine seller address email phone etc licencing documents where submitting fee etc
please send us the details
sir naamkeen ki factry me kya kya document cahae
aap meri gmail jankari send kore
Namkeen Ke business Ke Liye kya kya documents lagege
Sir mere ko bijanesh suru karna Hi help
Sir fssai ka liesence banane ke liye kon konse doqument lagate hai our ye kaha banta hai our kitane paise lagate hai plese email kijiye sir
अधिक जानकारी के लिए आप यह पढ़ें https://foodlicensing.fssai.gov.in
सर मेरे दुकान है नमकीन की अब मैं उसको शहर में बेचना चाहता हूं वह भी ऑनलाइन सेलिंग करना चाहता हूं कैसे करें बताएं
Aap ko e-commerce shopping portal banana padega , uske through aap asani se bech sakte hain.
Dhanyawaad
Sir ….
Mujhe namkeen banane ki factory dalni hai to uske liye machine kaha se milengi yeh bta dijiye please …..
Very nice article, thank you for posting. Keep up the good work. For Packing Materials visit us on
Thanks sir
Thanks Chandu JI
Sir registration me kitna kharch karke licence milega plz bataye.
sir ji namkin machine or paiking machine kaha or kaise mile gi .registration kaise hoga. plz send me email id
Sir wholesale rate me namkeen prapt kr sakte hai
बेसन 35और तेल 50 कह मिलेगा। जरा पता तो बताइये।
hi sir i am ajeet kumar prajapati
sir i want to start this bussiness so please support me
thanks
Sir namkin banane ka pura detail mere gmail I’d pr share kr digiye
sir, i want to know where we get machine of making namkeen and how much money required and supply in market