Kapde ka Business Kaise Kare: आज के इस फैशन के दौर में सभी लोग सबसे ज्यादा अधिक कपड़ों को ही पसंद करते हैं। हर छोटी से छोटी बात के लिए बोल नए-नए कपड़े खरीद कर पहनना ज्यादा पसंद करते हैं।
हम जब भी भारतीय संस्कृति के अनुसार त्योहारों, शादी, पार्टी आदि में नए-नए कपड़ों को पहनते हैं तो हमें बहुत अच्छा लगता है। घर में या बाहर कहीं पर भी कोई प्रोग्राम हो तो सभी को नए-नए कपड़े पहनने का खरीदने का शौक सभी लोगों को होता है।
कपड़े किस प्रकार बनाए जाते हैं?, कहां-कहां से इसके लिए कच्चा माल खरीदा जाता है?, किस तरह का आप कपड़े का व्यापार कर सकते है?, कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू किया जाए (Kapde Ka Business Kaise Karen), कपड़े की फैक्ट्री कहां पर है, कपड़े की मार्केट वैल्यू इन सभी चीजों के बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं।
कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें?
आज के समय में कपड़े के व्यवसाय (Kapda Ka Business) को बहुत ही अच्छा व्यवसाय माना जा रहा है। कपड़े के व्यापार में बहुत ही ज्यादा लाभ भी देखने को मिल रहा है और इसमें मुनाफा भी बहुत अच्छा मिल जाता है। इसीलिए ज्यादातर लोग कपड़े का व्यवसाय करना पसंद करते हैं। क्योंकि आजकल मार्केट में हर गली, नुक्कड़, चौराहे सभी जगह पर आपको रेडीमेड या अन्य कपड़े की दुकानें मिल जाएंगी, जिसमें आप हर प्रकार के कपड़े खरीद सकते है।
आप सभी लोगों ने कपड़े के व्यापार में बहुत सारे लोगों को इंवॉल्व देखा होगा, जो खुद एक अच्छे पर्सनालिटी के होते हैं। परंतु कपड़े का ही बिजनेस करते हैं और इसके अलावा भी पटरी पर लगाने वाले गली, मोहल्लों में फेरी देने वाले लोग भी कपड़े का काम करते हैं क्योंकि इसमें अच्छा मुनाफा मिल जाता है। आज कपड़े लड़का हो या लड़की बच्चे हो या बड़े सभी की जरूरत है और सब अपनी सुविधा के अनुसार अपनी पसंद के अनुसार कपड़े खरीद कर पहनते हैं।
कपड़े के बिजनेस के प्रकार
आप सभी लोग यदि कपड़े का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आप को बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे। अर्थात आप सभी लोगों को कपड़े के बिजनेस में रिटेलर, टेक्सटाइल इंडस्ट्रीयंस, होलसेल विक्रेता इत्यादि का ऑप्शंस देखने को मिलेगा। आप सभी लोग इनमें से किसी भी एक प्रकार का चयन करके बड़ी ही आसानी से अपना यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
कपड़े का व्यापार करने के लिए अगर आपने सोचा है तो आपको उसके लिए पैसे कितनी लागत, आप कपड़े के व्यापार में लगा सकते हो?, उसके हिसाब से ही आप इस काम को आगे बढ़ा सकते हो। तीन प्रकार से यह काम किया जाता है, जो निम्न है:
टेक्सटाइल इंडस्ट्री के रूप में
आप लोगों को यह नहीं पता कि टैक्सटाइल इंडस्ट्री क्या होती तो हम बता दे कि टैक्सटाइल इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्रीज होती है, जहां पर कपड़े बनाए जाते हैं और उन्हें अच्छी पैकेजिंग और ब्रांडिंग के साथ मार्केट में बेचा जाता है। इतना ही नहीं आप सभी लोगों को बड़ी-बड़ी टैक्सटाइल इंडस्ट्री के द्वारा कच्चे बाल भी मिल सकते हैं।
यदि आप सभी लोग भी टैक्सटाइल इंडस्ट्री शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपनी फैक्ट्री के लिए एक बड़ी कंपनी से कच्चा माल या कपड़ा ले रहे हैं तो उस कपड़े की रेट के बारे में आपको सही जानकारी होनी चाहिए। उसके बाद ही आप उसको कपड़े की कंपनी के मैनेजर से बात करके और अपनी फैक्ट्री के लिए कपड़े ले सकते हैं।
यदि आप सभी लोग अपनी फैक्ट्री शुरू करते हैं तो यह आप सभी लोगों के लिए यह बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है और आपके इस इंडस्ट्रियल व्यापार से बहुत से लोगों को रोजगार भी मिलेगा। आप नए-नए प्रकार के कपड़े आधुनिक युग के हिसाब से बना सकते हैं। फैक्टरी के द्वारा ही सभी होलसेलर और रिटेलर लोग अपने लिए माल खरीदते हैं और अपना व्यवसाय चलाते है।
थोक और होलसेल व्यापारी
कपड़े के व्यापार में सभी रिटेलर कपड़े थोक में ही खरीदते हैं और इसके लिए वे लोग बड़े-बड़े थोक विक्रेता से संपर्क करते हैं और अपने ऑर्डर उन तक पहुंचाते हैं। होलसेल विक्रेता को उनके आर्डर को वोट करना होता है और कंपनियों से प्रोडक्ट्स लेकर के रिटेलर तक पहुंचाना होता है।
यदि आप सभी लोग थोक विक्रेता के बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको ज्यादा कुछ भी खर्च नहीं करना सिर्फ आपको एक ऑफिस तैयार कर लेना है और प्रोडक्ट की डिलीवरी करने के लिए टेंपो और ड्राइवर को भी सिलेक्ट कर लेना है।
कपड़े के व्यापार के लिए आपको होलसेल व्यापारी के रूप में भी अपना कपड़े का व्यापार कर सकते हैं। इसमें आप कपड़ों की सप्लाई छोटे दुकानदारों को कर सकते हैं। इस कपड़े के व्यवसाय में पैसा तो थोड़ा लगता है लेकिन एक बार इन्वेस्ट करने के बाद में आपको बहुत लंबे समय तक इसका फायदा मिल सकता है। होलसेल के काम के लिए आपको कपड़ों की सभी प्रकार की वैरायटीया रखनी पड़ती है।
रिटेलर बनकर
यदि आप रिटेलर बन कर के कपड़े बेचना चाहते हैं तो आप सभी लोगों के लिए यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन होगा। रिटेलर को अपने बिजनेस में कुछ ज्यादा ही खर्च करना पड़ता है। क्योंकि उन्हें एक अच्छी दुकान चाहिए होती है, जहां पर वह अपने सामानों को रख सके और ग्राहकों के लिए अच्छे डेकोरेशन कर सकें। आप भी रिटेलर बनके अपने इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि कपड़े के रिटेलर व्यापारी बनकर आप काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं।
रिटेल के व्यवसाय में आप होलसेल व्यापारी से अपना माल खरीद कर अपनी दुकान में काम शुरू कर सकते है। रिटेल के व्यापार में आपको रोजाना पैसे मिल जाते हैं, उस पैसे से आप किसी और काम में लगा कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। क्योंकि होलसेल के व्यापारियों को पेमेंट आपको 15 दिन या 1 महीने में देनी होती है। इसलिए आप उस पैसे का उपयोग दुकान में और किसी सामान के लिए कर सकते हो।
रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे खोलें? (Kapde Ka Business Kaise Kare in Hindi)
यदि आप सभी लोगों ने सोच लिया है कि आपको कपड़े का व्यापार शुरू करना है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को पढ़कर के कपड़े का व्यापार शुरू कर सकते हैं। अब हम आप सभी लोगों को बताने जा रहे हैं कि आखिर आप कपड़े का व्यापार कैसे शुरू कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं:
कपड़े के व्यापार के लिए करें मार्केट रिसर्च
मेरी आप सभी लोग कपड़े का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको मार्केट रिसर्च करनी है। आपको मार्केट रिसर्च ऊपर बताए गए तीनों ही प्रकार के लिए अलग अलग तरीके से करनी है। तो आइए हम सभी लोग स्टेप बाय स्टेप जानते हैं:
टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए
यदि आप सभी लोग टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए मार्केट रिसर्च करने के लिए निकलते हैं तो आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान देना है कि आपके आसपास काफी ज्यादा और आपको अपने इस बिजनेस को शुरू करने के बाद कच्चे माल को इंपोर्ट और प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करने के लिए गाड़ियों की आवागमन के लिए एक अच्छा मार्ग हो।
इसके साथ-साथ आप सभी लोगों को अपना यह बिजनेस ग्रामीण इलाकों से थोड़ा दूर रखना चाहिए। क्योंकि इंडस्ट्री में कपड़े बनाने के लिए और कच्चे माल को फ्रेश करने के लिए केमिकल्स का यूज किया जाना है, ऐसे में गांव पर थोड़ा बुरा असर पड़ सकता है।
आप सभी लोगों को अपने व्यापार को शुरू करने के लिए आसपास किसी ऐसी जगह का चुनाव करना है, जहां पर आप बड़े बड़े गड्ढे बनाकर कम्पनी निकलने वाले कचरे को उसमें ढक सके।
होलसेल बिजनेस के लिए
यदि आप एक होलसेल व्यापारी बनना चाहते हैं और इसके लिए आप मार्केट रिसर्च करना चाहते हैं तो इसके लिए किसी विशेष मार्केट रिसर्च की आवश्यकता नहीं है। आपको किसी भी क्षेत्र में अपने ऑफिस को खोल लेना है और अपना बिजनेस कर देना है। इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आप सभी लोगों को सिर्फ और सिर्फ अपने ग्राहक बनाने हैं।
रिटेल व्यापारी के लिए
यदि बात करें रिटेलर व्यापारियों की तो कपड़े के व्यापार में सबसे ज्यादा रिसर्च करने की आवश्यकता रिटेलर व्यापारियों को ही है। यदि आप सभी लोग अपने मार्केट में ही रहकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस संदर्भ में आपको अपने इस बिजनेस में इस बात का ध्यान देना है क्या आपके आसपास कोई कपड़े की दुकान तो नहीं है और यदि आपके आसपास कपड़े की दुकान है तो आपको अपनी शॉप को एक अच्छे डेकोरेशन के साथ शुरू करना है।
यदि जहां आप साफ शुरू करना चाहते हैं, उसके आसपास कोई भी कपड़े की दुकान नहीं है तो आप अपने बिजनेस को एक स्टार्टिंग पॉइंट से शुरू कर सकते हैं, जहां पर आप बहुत ही मिनिमम खर्च के साथ या बिजनेस शुरू कर सकते हैं और बाद में आप अपने बिजनेस को बढ़ा भी सकते हैं।
कपड़े के व्यापार के लिए बनाए प्लान
कपड़े के व्यापार के लिए आपको एक योजना बनानी होगी। क्योंकि इसमें आपको फायदा नुकसान दोनों ही चीजों को साथ लेकर चलना होगा। अगर यह बिजनेस आपने सही प्रकार से चलाया तो इसमें 100% मुनाफा आपको प्राप्त हो सकता है। लेकिन 75% आपको इसमें नुकसान भी हो सकता है। आप रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय किस प्रकार से शुरू करना चाहते हैं, आइए जानते हैं:
- कपड़े की मील का व्यापार
- रेडीमेड कपड़े का व्यापार
- नॉन रेडीमेड कपड़े का व्यापार
- रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस
- केवल लेडीस के लिए
- पुरुषों के सभी प्रकार के कपड़े
- युवा वर्ग के फैशनेबल कपड़े
- जींस के कपड़ों का व्यापार
- कपड़े निर्माण का व्यवसाय
- कपड़े की सिलाई का बिजनेस
- कपड़े की वॉशिंग का बिजनेस
- सभी कपड़ों का आयरन करने का बिजनेस
इन सभी बिजनेस में से आप अपनी सुविधा के अनुसार और जिस भी बिजनेस के बारे में आपको जानकारी है, उसी का बिजनेस आप कर सकते हैं। यह आप पर तथा आप की लागत राशि के ऊपर निर्भर करता है।
कपड़ा किस प्रकार बनता है?
कपड़ा प्राकृतिक और कृत्रिम रेशों के द्वारा बनाया जाता है। कपड़े बनाने के लिए सबसे पहले धागों का निर्माण किया जाता है, उसके बाद ही अलग-अलग प्रकार के धागे तैयार किए जाते हैं। उनसे कपड़ा बनाया जाता है। इसके बाद आपको कपड़ा का व्यापार किस तरह का करना चाहते हो उसके बारे में आपको सोचना होगा।
आप कपड़े की एक फैक्ट्री में डाल सकते हैं, जिसमें सभी प्रकार के कपड़े बनाने का काम किया जाता है, उनको बनाकर आप मार्केट में औरों से कम दाम में सेल कर सकते हैं। जिससे आपको अच्छा मुनाफा भी हो सकता है। दूसरा तरीका यह भी हो सकता है कि आप एक होलसेल की दुकान या रिटेल की दुकान खोल कर अपने कपड़ों का व्यापार कर सकते हो।
कपड़े का बिजनेस शुरू करने में आने वाली लागत
यदि आप कपड़े का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप सभी लोगों के पास कमाई का एक अच्छा स्रोत होना चाहिए ताकि आप इस बिजनेस में पैसे लगा सके और यदि आपके पास पैसे नहीं है तो आप बैंकों से लोन भी ले सकते हैं। कपड़े के बिजनेस में लगभग ₹500000 से ₹700000 में इस व्यवसाय को शुरू किया जा सकता है।
क्योंकि इस व्यवसाय के लिए आपको मशीन और रो मटेरियल कपड़े कच्चे माल की आवश्यकता होती है। यह सभी आप ऑनलाइन या मार्केट में अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते है। कपड़े का बिजनेस शुरू करना थोड़ा कॉस्टली पड़ सकता है क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास लगभग ₹300000 तो होने ही चाहिए।
यह तो कम से कम प्राइस है। परंतु यदि आप इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको ₹700000 से लेकर ₹1000000 तक भी खर्च करने पड़ सकते हैं।
I am interested garment
Please contact
I want garments bussines
.but I hv no idea about this.Im livi ng in small place. Plz tell me how to start.N i want to start only readymade gamrments.
अगर आप कपडे का बिज़नस करना चाहते है तो हमसे संपर्क करे हमारी फैक्ट्री आपको मदद करेगी और हर तरह के कपडे प्रोवाइड करेगी क्योकि हम सभी गारमेंट्स व्यपारियो और व्होलसेलरो को अच्छे कपडे सस्ते दामो में प्रोवाइड कराते है ।
Sir i want your support ..
मैं जीन्स का पैंट बनाने का और बेचने का आईडिया और मार्गदर्शन चाहता हु
my name is Asif Iqbal Contact me i’m Whole seller my shop in New Delhi
before come new Delhi must contact me
Hlo sir am manish arora
I want to open a garment factory bt i have no idea please help me
हेल्लो नियाज़ अहमद,
मैने कपड़ो का शोरूम खोला है मुझे कपड़ा खरीदना अपने शोरूम के लिए तो कृपया करके मुझसे संपर्क करे।
Sir
Mai aap se jankari chahti hu kapdon ka business karne ke liye
Please reply
गार्मेन्ट का सामान जैसे कपडा थोक रेट में चाहिए प्लीज हेल्प
AAP ki city kon se h.. Patel g AAP mere number par phone krye AAP ki sb kuch bta duga…
Please help
I am interested
Mai kpde ka business start knna chahta hu but keval fabrics kaai kaise start kar skta hu kuch guide kijiye
सर
हम कपड़े का व्यवसाय करना चाहते हैं
I want ready made garment franchisie in Aminabad Lucknow
Sir Mai aapna gents and ladies garments ka business start Karna chata hu muje btao kitna investment hoga aur kha se sasta milega aur Kaise shuru karu urgent hai Sir, please.
Thank you.
Hallo sir
M ek factory kholna chahta hu kpde ki kya aap mere sath milkar business krna chahoge
Please send business details
मुझे नई गारमेंट्स की दुकान खोलना है ।आपकी कम्पनी कहा है ।कोन से राज्य मे ।ओर आप स्टार्ट मे कितने माल दोगेस।
Pls information provide to garments businesses & or
kaishe sure kare garment shop
Sir hmari ek shop hai garments ki jisme har tarah ke garments h like kids man women, lekin ab hum dusri shop kholna chahte hai plz humse contect kijiye.
I can started paticoat ots garments business pl. Helo me bro.
Niyaj ji Maine chhoti dukan kholi hai kapado ki mujhe holsel ka maal chahiye
Hello sir kya aap hme shilai ka kaam de sakte ho ghar pe
Hallo
I want to open a garment factory can you do this with me
kya aap kanpur ki kuch aide company’s ke no uplabdh kara sakte h Jo apne kapdo ko silne ka contract dene ko Tatar ho
y vo company jo hame. rejected Peace’s hame de de
Mai frock bnane me expert hu aur Mai pahle 2or3 simple bna kr dikhana chahti hu …pahle hum khud bnaege fir bad me factory kholenge…hum Na net pr sell krege…Mai yah work pahle bahot Kam paiso se start krna chahte hy…plzzzz help me…sir
Aap ne bahut acha socha hai , aap agar frock banane mein expert hain aur latest trendy frocks bana sakti hain to aap use banaye aur bechne ke liye aap use flipkart , amazon , snapdel kisi bhi online shopping website par as a seller sign up karke bech sakte hain .
Dhanyawad
मे एक छोटा सा साडी का बिजनेस खोला हे तो मुझे इनके बारेमे जानकारी दे अऔर जो भी होल सेल साडी सप्लाई करते हे उसके कॉन्टेक्ट नंबर बतादे
Sir me jaipur me silesilaye kurte par batan lagane ka kam karna chahta hu silesilaye kurte jaipur me kha se milege please help me
Sir g maine silai machieno ka karkhana khola hai usme mujhe kaam ke liye contract chahiye to please help me your suggestion
Mujhe kapdo ka business shuru krna h jo ki mai khud se banaun mujhe designing ati h pr smjh ni a ra kaise kya krun
aap kha se ho mughe bhi kapdo ka kam suru krna h
Bahut acchi jankari di aapne thanks for sharing
mujhe saree ka business shuru karna he uskeliye Kya karna chahiye Bhopal ke wholesalers Jo garments supply karte he unka no provide karwaye . thanks.
Agar aap saree ka business karna chahti ho to market me pure resham yaani Linen Silk saree ka bahut value hai.
Aap hum se manufacturing price me linen sarees aur kota silk sarees khareed kar use boutique ya mall waghaira ko ya retailer ko supply kar sakti ho.
jeans business
Mai kapde ka business suru karna chata Hu uske ley kay karna padega kam punji me surwat kese kare idea please
Jeans business
I am interested garment
Please contact
I’m intresting garment industry plan.
hm project kaise taiyar kre
Me ek silai karigar Jo jeants speshlisht hu kapde silne ka vyapar krna h please contact me
Sir Mai kurthi jeans t shirt saree ki business karna chahti hu or Kam dam me kaise Suru kare app bathaye
I want to start a jewelry and clothes a complete woman shop . in Lucknow. Please sujest the expense .and loan criteria
Hello sir, sir, mai ghar se hi kurti silkar sell karna chahti hun . Iske liye kapda. Aur material kahan se kharide . Aur kaise sell kare. Please. Sir jaldi reply kijiye.
Sultana ji aap kapda aur material kisi ache wholesaler se le sakti hain , ho sake to surat mein iska bahut bada market hai jahan aapko bahut saste daam mein kapda aur material mil jate hain waha se bhi le sakte hain. aap ke ghar ke aas pass market kaisa hai in baaton ka jaroor dhyan rakhen ke jo kapde aap ghar par sil kar sell karna chahti hain wo market mein jaldi bikega ya nahin.
Dhanyawaad.
सर हम कपड़े का बिजनेस करना चाहता हु लेकिन हम गाड़ी पर सेल लगा कर गांव के मार्केट में इसके बारे में जानकारी देने का कष्ट करें
बहुत ही अच्छा सोचा है आपने , मैंने कुछ लोगो को इस तरह गाँव में जाकर वैन पर कपडे सेल करते देखा है , बहुत पैसे कमाते हैं
sir mai kapde ka bijnes karna chahta hu please koi sujhav de
yadi ladies suits ka business karna chahte hain tab Surat se maal laake yah business start kar sakte hain profit bahut acha hai.
Dhanyawaad
Dijainar kapdhe banane ka bigness karne ka tarika Btaiye plz
Vo v only ledij kapdhe
Jaise=> sadi and party ke liye dijainar kapdhe
Kitna invest hoga kitni jagah chahiye Sab Btaiye please
धन्यवाद पूजा जी , हम अपने अगले पोस्ट में डिज़ाइनर कपडे बनाने का बिज़नेस , साड़ी और पार्टी के लिए डिज़ाइनर कपड़े बनाने का पूरा तरीका बताएँगे
हेल्लो सर्,
मैने अभी एक कपड़ो का शोरूम खोला है जिसके लिए मुझे ब्रांडेड कपड़ो को आवश्यकता है जो कि सस्ते दाम पर अच्छे कपड़े मिल सके अगर कोई सीधा कंपनी से भेज सकता है तो मुझसे संपर्क करे।
muje bhi kapdo ka business start krna hai kuch idea btao iske bare me
मुझे कपडे के बारे मे एक स्कूल प्रोजेक्ट तैयार करना है! इसके बारे मे कुछ जानकारी दे ताकि मे इसे जल्द तैयार कर सकूं!
Mujhe sarree aur kurti ka business start krna h… Plz kuchh sujhaw dijiye
Sir I want to start garments business as a third party contract sir please help me for giving party contact.
Mai ladies dress kurti ,gowns,blouse ..ka redymed ka bussiness start karna hai ..plz koi tarika bataye
sir me garmants ka shop kholna chahta hu to kya karu
Sir kya aap kuch esi company ke number provide kra skte hai jo apna contract khtm hone ke baad jo bcha hua fabric hota hai use sell krti hai
Plz sir help me agar aap isse rltd kuch b hlp kr skte hai to kijiye
मैं एक गारमेंट्स मार्केटिंग कम्पनी बनाना चाहता हूं कृपया कर के जानकारी साझा करें
mujh kapada yudoge lagana hai puri jankari chahaye
Sir Mai aapna gents and ladies garments ka business start Karna chata hu muje btao kitna investment hoga aur kha se sasta milega aur Kaise shuru karu urgent hai Sir, please.
Thank you.
Ladies ke liye aap surat kapda mandi se aap maal len , gents ke liye delhi ya kolkata se , investment aap ke upar hai aap kitna se shuruaat karna chahte hain .
Meri garment ki choti company hai our muze distributor,holesaler ki jarurat hain
All garments items are available in India so please contact me
cutting kapda ka silai ka bussines karna chahata hu cutting ke kapdey kaha se mile ga ?
yes sir delhi me kam suru karna chahata hu
सर में कपड़े का व्यापार करना चाहता हूं मुझे आपकी मदद की जरूरत है में मध्य प्रदेश का रहने वाला हूँ
Ashish ji aap shuruaat karein , hindily team ka hamesha se yah prayatn raha hai ki wo aapko sahi jaankari de
Sir I want to start clothes and garment manufacturing unit,so please give idea about this type unit and business
Hello. Sir
I am Vinod Kumawat
Sir. Call 📞 me
My contact number. 7568858430
Sar Mai Akbarpur Kanpur S hu Mai febriketr hu mushe kaam chahiye
Sir mere chotase pant shirt manufacturer ke factory hai jaha par rojana 100 pant 100 shart banta hai muzhe kaam ke jarurat hai filhal kaam kam hai so please help me koi bada order delway mai pune maharashtra se hu mere company ka naam iqra tailors and garments hai
Sir muzhe permanent kaam chahey pant shirt ka
Maine kurti ki manufacturing unit laga rakhi h mera maal accha h lekin acche customers nhi h please help kijiye
Meri company ka naam sk textiles h designer kurti k liye please acche customers or bada order dilwaiye
Sir
maine Sol style studio in Mumbai m hand work ka kaam Kiya hua h. But meri family Jaipur m rhti h MRI wife n b hand work ka kaam sirh rkha h. Please I need any work. Koi ghaye Kaye dilaye apki bhut krpa hogi.
Thanking you…
सूरत (गुजरात) इंडिया की ही नही बल्कि दुनिया की बड़ी टेक्सटाइल्स सिटी में से एक है, सूरत में आर्ट सिल्क कपड़े की साड़ियां व ड्रेस मटेरियल्स बड़े पैमाने पर उत्पादित होती है, भारत के दिल्ली, कोलकोता, मुम्बई, बेंगलोर, चेन्नई, जयपुर, नागपुर, पुणे आदि शहरों के बड़े रेडीमेड गारमेंट्स उत्पादक आर्ट सिल्क आधारित फैब्रिक्स सूरत से ही खरीदते है, सूरत में अब कुर्ती, गाउन आदि का भी बड़ा कारोबार है, सूरत सहित देश के टेक्सटाइल्स उद्योग सम्बन्धी कोई जानकारी चाहिए तो मेरे से सम्पर्क कर सकते है
sir give me some information about buying cloths from soorat.
I am from saharanpur u. p.
Mariyams
Sir me silai kam ladkiyu ko sikha rahi hu koch ladkiyu ki paristhiti sahi nahi hu ke vajese silai sikhane ke bad kochh kam karna chahti h mebhi enladkiyu ko madda karna chahti hu to sir muje ladies garments ka kam suru karna h to aap muje ideas dijiye please contact me
सर मैं रेडीमेट गारमेंट का काम शुरू करना चाहता हूँ लेकिन मुझे इसका कोई अनुभव नही है मार्ग दर्शन करने का कष्ट करें
Thnk u so much for this knowledge
मला परकर गारमेंट सुरू करायचे आहे तुम्ही मला मार्गदर्शन करावे i can open the petticoat garment please you can help me (guide me)
Sir mere pass 50 worker hai mai kapra silane ka order lena chata hu kaha se order milega koi company agar order mujhe dega to mujhe contact kar sakta hai
नमस्ते महोदय जी,
मेरा नाम लवकुश है मैं रायबरेली उ॰प्र॰ से हूँ|मैं टेलर (जेन्टस कपड़ो का) मास्टर हूँ |
मैं कपड़े बनाकर बेचना चाहता हूँ इसके लिये मुझे डीलर की जानकारी दें जिनको बना माल बेच सकू|
धन्यवाद!
नमस्कार लवकुश जी , हिंदली को संपर्क करने का धन्यवाद , यदि कोई डीलर कांटेक्ट करते हैं तब आपका संपर्क उन्हें दिया जायेगा , धन्यवाद
मेरे पास दो सिलाई मशीन हैं। लेडिज सारी कपड़ों का सिलीई जानता हूँ। बुटीक का काम जानता हूँ।नागपुर में रहता हुं। थोक मे और रेगुलर कोई सिलीई काकाम देगा तो बतना। फायनेंशियल कमजोर हूँ।
Sir hmara self help group hai Himachal main hmari sabhi members silai ka Kam janti hai aaj Kal silai ke lie kurte ka Kam mil Raha hai pr hme nahi PTA kaha se milta hai please hmari help kre
Mujhe Mera business kapde ka badhane ke liye kya karna hoga